बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर के लोग बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या से हलकान हैं। हल्की बारिश में भी करीब 10 मोहल्लों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहर की पाश कालोनी कही जाने वाली आवास विकास कालोनी भी इससे अछूती नहीं है। आवास विकास में भी बारिश होने पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। जलभराव की समस्या से आवास विकास कॉलोनी सहित चाहशीरी, नई बस्ती, जाटान, काजीपाड़ा समेत कई मोहल्लों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। स्थिति यह हो गई कि लोगों को गली-मोहल्लों में पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं बारिश का पानी बिजलीघरों में घुस जाता है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस समस्या का प्रशासन ने स्थायी समाधान करने की मांग की है। बिजनौर शहर में करीब दो लाख से आ...