बिजनौर, जुलाई 9 -- सड़क किनारे गोल गप्पे का स्वाद लुभाता है मगर हानिकारक केमिकल की मिलावट का डर भी रहता है। कुछ इसी तरह की आशंका शहर के लोग स्ट्रीट फूड को लेकर जाहिर कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि जिम्मेदार विभाग स्ट्रीट फूड वेंडर की समय समय पर जांच कर भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। ताकि लोग बेफ्रिक होकर इसका स्वाद उठा सकें। हिन्दुस्ता समाचार पत्र के 'बोले बिजनौर अभियान के तहत की गई पड़ताल में यह सामने आया है कि शहर में बिकने वाला अधिकांश फास्ट-फूड स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन रहा है। यह समय है, कि हम अपने भोजन की गुणवत्ता को गंभीरता से लें और केवल स्वाद के मोह में अपनी सेहत से समझौता न करें। शहर की सिविल लाइन्स, व्यस्त बाजारों और चौराहों से लेकर नजीबाबाद रोड, नगीना रोड समेत तमाम सड़कों पर सुबह से लेकर देर रात तक सैकड़ों फास्ट-फूड स्टॉल...