बिजनौर, जून 21 -- न्यायालय दस्तावेज, संपत्ति खरीद-फरोख्त, शपथ पत्र, अनुबंध पत्र में स्टांप पेपर की अहम भूमिका है। ऑनलाइन ई-स्टाम्पिंग सिस्टम के आने से पारंपरिक स्टाम्प विक्रेताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन ई-स्टाम्प सिस्टम के आने से स्टांप विक्रेताओं का कमीशन एक रूपये से घटकर मात्र नौ पैसे रह गया है। उस पर स्टॉप होल्डिंग कंपनी एडवांस पैसे लेने के बाद भी उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए गंभीर नहीं है। बैनामा में लगने वाला रंगीन कागज कंपनी को कई बार मेल करने पर भी कई दिनों बाद उपलब्ध कराया जाता है। इतना ही नहीं ई स्टाम्प में कोई गलती होने पर कंपनी के अधिकारी फोन भी उठाने को तैयार नहीं होते है। जिसका आर्थिक नुकसान स्टाम्प वेंडर को उठाना पड़ता है। ई-स्टाम्प के जरिये इनका कारोबार छिना जा रहा है। अक्सर साइड खराब रहने से इनके साथ...