बिजनौर, सितम्बर 24 -- ग्राम पंचायत सलावत नगर में बहादरपुर, झाड़पुरा और भागीजोत शामिल हैं। यहां के लोगों की अनेक समस्याएं हैं। उनका कहना है कि गांव में जरूरी सुविधाएं मुहैय्या होनी चाहिए। यहां मुख्य सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है। नाले और नालियां की भी स्थिति जर्जर है। जलनिकासी नहीं होने के कारण हल्की बारिश में जलभराव हो जाता है। इसके अलावा खंभे तो लगे हैं, लेकिन लाइन जर्जर हालत और नीचे लटके तार हादसों को दावत दे रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क तथा बरसात के पानी की निकासी के लिए नाली-नालों का निर्माण तथा ओवरहेड टैंक की व्यवस्था कराने सहित बिजली की लाईन खिंचवा कर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीण मुख्य सड़क, बिजली, नाली-नालों के निर्माण तथा जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्राम पंचायत सलावत नगर का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां एक नहीं अनेक सम...