बिजनौर, मार्च 12 -- कई समस्याओं से जूझ रहे काजीपाड़ा ईदगाह रोड स्थित जुनूबी कॉलोनी के लोग इस इंतजार में हैं कि एक दिन जरूर आएगा जब समस्याओं का अंधेरा छटेगा और सुविधाओं का सवेरा होगा। सुविधाओं का सवेरा कब होगा यह कहना मुश्किल है। एक नहीं कई समस्याओं से घिरे मोहल्ले के लोग सपना देख रहे हैं कि जल्द ही समस्याओं का अंत होगा। अफसरों का दरवाजा भी खटखटाया जा रहा है, लेकिन न तो बंदर ही पकड़े गए और न ही आवारा कुत्ते। नालियों में पानी का ठहराव मच्छरों को जन्म दे रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा पनप रहा है। काजीपाड़ा ईदगाह रोड स्थित जुनूबी कॉलोनी के लोगों की एक नहीं कई समस्याएं हैं। एक खत्म नहीं होती दूसरी पैदा हो जाती है। लईक अहमद, मोहम्मद सलीम, रोशन और फैजी का कहना है कि आवारा कुत्तों की बड़ी समस्या है। हर समय आवारा कुत्ते सड़क पर इकट्ठा रहते ह...