बिजनौर, अक्टूबर 22 -- ग्राम पंचायत रशीदपुर गढ़ी की ज्ञान विहार कालोनी छात्रावास रोड में एक नहीं कई समस्याएं है। लोगों का कहना है कि गांव छोड़कर शहर में तो आ गए, लेकिन सोचा नहीं था कि हालात गांव से भी खराब मिलेंगे। खराब सड़क और नालियों में रुका गंदा पानी परेशानी का सबब बना है। कॉलोनी में रोशनी की व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट तक नहीं है। बारिश होते ही कॉलोनी में जलभराव हो जाता है। हालात ऐसे है कि नालियों में गंदा पानी जमा है और संक्रामक बीमारियों का खतरा पनप रहा है। लोगों का कहना है कि कालोनी में समस्याओं का अंत होना चाहिए और सुविधाओं की बयार बहनी चाहिए। ज्ञान विहार कॉलोनी छात्रावास रोड में करीब 9 से 10 हजार की आबादी है। कालोनी के लोगों का कहना है कि कालोनी में असुविधाओं का बोलवाला है। एक लम्बे समय से समस्याओं के मकड़जाल में...