बिजनौर, जनवरी 7 -- बढ़ापुर की ग्राम पंचायत कुंजैटा के लोग कई समस्याओं से घिरे में हुए हैं। यहां ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। पानी के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप तो लगे हुए हैं, लेकिन अधिकतर खराब स्थिति में हैं। नालियां नहीं बनी है। जहां है, वहां सफाई नहीं होने के कारण चोक पड़ी हैं। जिस कारण गंदगी सड़क पर बहती रहती है। बरसात में यहां के आधे हिस्से में पानी भर जाता है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में फॉगिंग नहीं होती है, जो नियमित रूप से होनी चाहिए। बढ़ापुर की ग्राम पंचायत कुंजैटा में विकास धरातल से कोसों दूर है। कुंजैटा की आबादी करीब 5000 से ज्यादा है और मतदाताओं की संख्या करीब 1470 है। यहां स्ट्रीट लाइट ज्यादातर खराब पड़ी हुई हैं। लोगों का कहना है कि रोशनी के लिए पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं। ज्यादातर सड़...