बिजनौर, दिसम्बर 27 -- चांदपुर की ग्राम पंचायत बमनौला में कई समस्याएं हैं। यहां के लोग इंतजार कर रहे हैं कि एक दिन आएगा जब समस्याओं से निजात मिलेगी। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। सफाई रोज नहीं होती है। गंदगी रोज न उठने से लोगों को परेशानी होती है। नालियां टूटी हुई हैं और जल निकासी के उचित प्रबंध नहीं है। रास्तों पर कीचड़ है और नालियां पूरी तरह चोक हैं। आवारा गोवंशों का आतंक है। मच्छरों की संख्या पर नकेल कसने के लिए फॉगिंग नहीं होती है। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी रोज आए और कचरा रोज उठना चाहिए। चांदपुर के बमनौला ग्राम पंचायत का विकास नाम मात्र का है। ग्राम पंचायत बमनौला में साफ सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। जहां-तहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ...