बिजनौर, फरवरी 23 -- वार्ड 22 मोहल्ला काजीपाड़ा जनुबी उमर कॉलोनी में लोग समस्याओं से बेहाल हैं। कॉलोनी वालों को कोई उम्मीद नहीं दिख रही जो उनको समस्याओं से निजात दिला सके। पानी निकासी से लेकर टूटी सड़कों तक लोगों को दर्द का कारण बन रही है। इतना ही नहीं जलनिगम ने करीब दो माह पहले पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदकर डाल दिया था। जो अभी तक नहीं बनाई गई है। पानी निकासी न होने से कॉलोनी का गंदा पानी खाली पड़े प्लाटों में जमा हो रहा है। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। कॉलोनी वासी समस्याओं से निजात पाने के लिए अधिकारियों के दरबार में हाजिरी देते हैं, मगर समस्याओं से कोई छुटकारा दिलाने को तैयार नहीं है। बिजनौर नपा के वार्ड 22 मोहल्ला काजीपाड़ा जनुबी ईदगाह रोड पर उमर कॉलोनी को वर्ष 2014 में डेवलप किया गया था। जिसमें मिश्रित आबादी निव...