बिजनौर, फरवरी 27 -- बच्चों को शिक्षा देकर उनका जीवन संवारने वाले एडेड स्कूलों के अध्यापक समस्याओं से जूझ रहे हैं। समस्याओं के निस्तारण को लेकर आवाज बुलंद करने के बाद भी शिक्षकों की जिला स्तर, मंडल स्तर और प्रांतीय स्तर पर चली आ रही समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की आंदोलन, धरने प्रदर्शन के बाद भी समस्याओं का हल होता नजर नहीं आ रहा है। अध्यापकों ने पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने से लेकर माध्यमिक शिक्षकों को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा शासन से उपलब्ध कराने की मांग की है। जिले में 74 एडेड स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने के लिए करीब 1100 अध्यापक तैनात हैं। अन्य कर्मचारियों की भांति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली है। गय्यूर आसिफ, विनोद क...