बिजनौर, जनवरी 21 -- अफजलगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के अंतर्गत आने वाला मौजा बनियोवाला आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। उत्तराखंड और कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा पर बसे मौजा बनियोवाला के लोग सड़क, नाली नालों, बिजली तथा जल भराव सहित जंगली जानवरों खास कर हाथियों के साए में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। एक ओर जहां गुलदार, बाघ और हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों का खौफ है। वहीं दूसरी ओर यहां हर समय मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावना बनी रहती है। अफजलगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के अंतर्गत आने वाला मौजा बनियोवाला आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सड़क, नाली, पेयजल और सफाई जैसी मूलभूत जरूरतें पूरी न होने से लोगों का जीवन कठिन बना हुआ है। लोग वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन समाधान की कोई ठोस पहल नजर नहीं आती। लोगों ...