बिजनौर, मार्च 1 -- नगर पालिका के पुराने मोहल्लों में शामिल मोहल्ला खत्रियान वार्ड 31 में मिश्रित आबादी निवासी करती है। नपा का पुराना मोहल्ला होने के बावजूद काफी समस्याए हैं, जो जस की तस बनी हुई है। कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या, कम क्षमता का ट्रांसफार्मर, पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क दिक्कत दे रही है। मोहल्ले में समस्याओं का ढे़र लगा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ले में कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। जो राहगीरों पर हमलावर रहते है। बच्चों का मोहल्ले में खेलना भी मुश्किल है। समस्याओं को लेकर मोहल्लेवासी कई बार नपा अधिकारियों के चक्कर लगा चुके है। इसके साथ ही समस्याओं की निजात को आनलाइन शिकायतें भी दर्ज कराई गई है, लेकिन समस्याओं का कोई हल नहीं निकला है। मोहल्ले की समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। ---- नपा का वार्ड 10 क...