बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर में आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने की प्रक्रिया आम लोगों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं रह गई है। मुख्य डाकघर और कुछ चुनिंदा बैंकों को छोड़कर बाकी केंद्रों पर या तो सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं या फिर वहां पहुंचने पर लोगों को टरका दिया जाता है। मुख्य डाकघर पर सुबह 5:00 बजे से ही लोग लाइन में लग जाते हैं, लेकिन टोकन की सीमित संख्या के कारण कई लोगों को मायूस लौटना पड़ता है। कई बार मामूली दस्तावेजी कमी पर लोगों को वापिस कर दिया जाता है, और अगला नंबर अगले दिन ही मिल पाता है। ऐसे में आमजन, खासकर मजदूरी करने वाले तबके को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजनौर शहर में आधार कार्ड बनवाना या उसमें कोई बदलाव कराना इन दिनों पहाड़ खोदने जैसा मुश्किल काम बन गया है। औसतन यहां शहर में रोजाना करीब 500 लोग आधार सेंटरो...