बिजनौर, दिसम्बर 19 -- कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है। दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के कारण जिले में ब्लैक स्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है। करीब 10 दुर्घटना संभावित (ब्लैक स्पॉट) चिन्हित किए गए हैं, जहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। इन स्थानों पर थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। हालांकि प्रशासन ने इन ब्लैक स्पॉट पर जागरूकता सहित अन्य इंतजाम कर लिए हैं। इसके साथ ही एनएच-34 व एनएच-74 पर आधा दर्जन से अधिक ऐसे कट है, जहां जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है। यातायात विभाग ने इन कट को चिंहित कर एनएचएआई व पीडब्लूडी विभाग को पत्र लिखा है। जिससे कोहरे के मौसम में कोई अनहोनी न हो पाए। सर्दी के साथ ही घने कोहरे ने जिले में अपनी आमद दर्ज करा दी है। रोजाना रात से सुबह तक कोहरे की घनी चादर छा रही है, जिससे न केवल राष्ट्री...