बिजनौर, नवम्बर 22 -- स्योहारा के लोगों को इंतजार है कि यहां कब रोडवेज बस अड्डा और और रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनेगा। लोगों का कहना है कि ट्रेन आने और जाने के दौरान फाटक बंद होने पर दोनों साइड़ों में जाम लग जाता है। जिस कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। वहीं स्योहारा में रोडवेज बस अड्डा न होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। चालक और परिचालक यात्रियों को कहीं भी उतार देते हैं। लोगों का कहना है कि दशकों से रोडवेज बस अड्डा और ओवर ब्रिज का निर्माण होने की मांग चली आ रही है, लेकिन आज तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। अतिक्रमण पर अफसरों का चाबुक चलना चाहिए और सड़क का चौड़ीकरण होना चाहिए। स्योहारा के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां की सबसे बड़ी समस्या रोडवेज बस अड्डा न होना और रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज न होना है। इनका निस्तारण न होने पर स्योहा...