बिजनौर, सितम्बर 29 -- बात जब विकास की होती है, तो योजनाएं कागजों पर रंगीन और दमदार दिखती हैं। मगर जब धरातल पर कदम रखते हैं, तो हकीकत गंदगी से सराबोर, टूटी जलमग्न सड़कों और सूनी उम्मीदों में सिसकती दिखाई देती है। नजीबाबाद की ग्राम पंचायत जालबपुर गुदड़ की आरसीपुरम कालोनी की स्थिति कुछ ऐसी ही तस्वीर पेश करती है। यहां टूटी सड़कें, जलभराव, गंदगी और सुविधाओं का अभाव विकास के नाम पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। यहां की सबसे बड़ी समस्या है आवागमन का संकट, क्योंकि बारिश तो छोड़िए आम दिनों में भी निकलना असंभव है। उस पर संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी रहता है। कालोनी में मच्छरों का प्रकोप है। पानी की उचित निकासी की व्यवस्था की मांग कॉलोनीवासी करते आ रहे हैं। ग्राम पंचायत जालबपुर गुदड़ में आरसी पुरम कॉलोनी के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के...