बिजनौर, अगस्त 4 -- शहर में विकास की बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं। ऐसा ही एक मामला है शुगर मिल के सामने स्थित गांधी मार्केट के सामने का है। जहां जिला पंचायत द्वारा कई वर्ष पहले बनाए गए नाले की निकासी न होने से इलाके के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चार साल से अधिक समय से यह इलाका नगरपालिका बिजनौर में भी शामिल है, लेकिन यह समस्या दूर नहीं हो पाई है। यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी न होना है। जिस कारण बारिश में यहां जलभराव की समस्या बढ़ जाती है और परेशानी लोगों को उठानी पड़ती है। शहर में शुगर मिल के सामने स्थित गांधी मार्केट के दुकानदारों के लिए जिला पंचायत द्वारा वर्षों पहले बनाया गया नाला अब एक बड़ी समस्या बन गया है। शुगर मिल के सामने स्थित यह नाला निकासी के अभाव में ल...