बिजनौर, अक्टूबर 28 -- विकास खंड कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत नुरूल्लापुर अभी भी विकास से कोसों दूर है। यहां तक पहुंचने के लिए न तो संपर्क मार्ग ठीक है और ना ही सड़क। विद्यालय के गेट पर जलभराव होने के कारण बच्चों को कीचड़ वाले रास्ते से निकलकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। लोगों ने इसके लिए डीएम से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को शिकायती पत्र भेजा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि बीमार होने पर एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। लोग नरकीय जीवन जीने को विवश हैं। विकासखंड कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत नुरूल्लापुर की आबादी लगभग साढ़े तीन हजार है। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी दूर है। गांव में अभी तक न तो स्वच्छ पेयजल पहुंचा है और ना ही सड़कें ठीक हो पाई हैं। संपर्क मार्ग जर्जर हालत के कारण चलने लायक नहीं रहा है। राय...