बिजनौर, अक्टूबर 1 -- नगीना नगर पालिका के मोहल्ला मनिहारी सराय में समस्याओं को बोलबाला है। मोहल्ला एक नहीं कई समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। यहां टूटी सड़कें, गंदगी, गड्ढे, टूटी नालियां और खस्ता हालत के खंभों पर 11 हजार की लाइन के तार जैसी समस्याएं हैं। 11 हजार की लाइन लोगों के घरों के ऊपर से गुजर रही है। यहां के लोग जान हथेली पर लेकर जिंदगी बसर कर रहे हैं। हालात ऐसे है कि जरा सी बारिश से सड़कों पर कीचड़ हो जाती है। रोशनी के लिए सड़कों पर लाइटें नहीं हैं। सफाईकर्मी कई बार फोन करने पर ही आते हैं। नालियों में गंदगी और कीचड़ के कारण मच्छरों की अधिकता होने से बीमारी का खतरा बना हुआ है। नियमित रूप से फॉगिंग नहीं होती है। लोगों की उम्मीद है कि एक दिन आएगा और सुविधाओं की बयार बहेगी। वार्ड 10 मोहल्ला मनिहारी सराय का तुखमा पुर, खोखर मंदिर, पटेरी, कायस्थ स...