बिजनौर, अक्टूबर 8 -- नजीबाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत राजपुर नवादा, सिकरौड़ा में समस्याओं का जाल फैला है। करीब 20 गांवों से अधिक को जोड़ने वाला मौजमपुर मार्ग खस्ताहाल है। अभी मार्ग को बने हुए तीन वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं। दुष्यंत त्यागी द्वार से लेकर मौजमपुर तक सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनसे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नालियों का निर्माण न होने के चलते घरों का पानी सड़कों पर बहता है। बारिश में अधिकांश रास्ते जलमग्न हो जाते हैं। हर घर जल योजना के तहत तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत लाइन डालने के बाद भी नहीं की गई है। कूड़ा-करकट सड़कों और खाली पड़ी जगहों में फैला रहता है। सरकार भले ही विकास और तरक्की के दावे क्यों ना करे गांव की सड़कें दावों की पोल खोलती नजर आ ही जाती हैं। धरातल पर ग्...