बिजनौर, नवम्बर 6 -- विदुर कुटी में लगने वाला गंगा स्नान मेला ऐतिहासिक और पौराणिक है। लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान मेले में पहुंच गए हैं। मेले स्थल पर आस्था और उल्लास का संगम दिखाई दिया। यूं तो गंगा स्नान मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं लेकिन श्रद्धालुओं का गंगा की रेती में डेरा डालने का सपना अधूरा रह गया। कुछ श्रद्धालुओं को ही डेरा डालने के लिए गंगा की रेती मिली। गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं को गंगा की रेती नहीं मिल रही है। पक्के ऊंची नीची जगहों पर ही श्रद्धालुओं को डेरा डालने को विवश होना पड़ रहा है। पक्की जगह को डेरा डालने योग्य बनाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। गंगा घाट के पास ही गंगा की रेती दिखाई दी। वहीं गंगा घाट पर गंगा का बहाव तेज दिखा। चंद फिट की दूरी पर ही बेरीकेडिंग लगाई गई। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ते ही मेले...