बिजनौर, मई 3 -- युवक मंगल दल के कार्य मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। यह दल विभिन्न प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रहता है। जिले में 1123 ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए रखे गए युवक मंगल दल उपेक्षाओं का शिकार हैं। इन्हें मानदेय के नाम पर कुछ नहीं मिलता है। सात से आठ साल में एक खेल किट के सहारे ग्राम पंचायत में प्रतिभाओं को चिन्हित कर रहे हैं। न तो मानदेय मिलता है न ही कार्यक्रम कराने के लिए कोई बजट। जिले में कार्य कर रहे युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। इंतजार है कि एक दिन आएगा जब सुनवाई होगी और मानदेय के नाम पर 15 हजार से अधिक रुपये मिलेंगे। जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में युवक मंगल...