बिजनौर, सितम्बर 22 -- नवरात्र शुरू हो गए हैं, श्रद्धालु जहां देवी के दर्शन का सौभाग्य पाने की आशा लेकर चलते हैं, वहीं रास्ते में मिलते हैं हिचकोले, गड्ढे और जलभराव। मंदिर पहुंचने से पहले ही भक्तों की परीक्षा लेते ये टूटे-फूटे रास्ते उनकी परेशानी का सबब बन गए हैं। इन हालातों में श्रद्धालुओं की एक ही मांग है कि एक सुरक्षित और पक्की सड़क का निर्माण, ताकि उनकी यात्रा विश्वास के साथ सुरक्षित भी हो सके। शहर के चामुंडा मंदिर देवी मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में ही कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़कों पर जलभराव और उड़ती धूल ने श्रद्धालुओं की यात्रा को दुश्वार बना दिया है। जल भराव न हो इसलिए मिट्टी डाली गई, लेकिन रास्ते पर उड़ रही धूल श्रद्धालुओं को दर्द दे रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस मार्ग पर सड़क का न...