बिजनौर, अगस्त 1 -- धामपुर की सड़कों पर दौड़ती ई-रिक्शा के पीछे सैकड़ों परिवारों की आजीविका चलती है। मगर खुद ये रिक्शा चालक बुनियादी ज़रूरतों से जूझ रहे हैं। स्थाई स्टैंड व निर्धारित रूट नहीं होने के कारण लगभग एक हजार रिक्शा चालकों के सामने काफी समस्याएं हैं। जब जहां देखो रिक्शा चालकों पर पुलिस डंडा चला देती है। आजीविका के लिए गांव से शहर आने वाले ई-रिक्शा चालकों के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। यदि रूट चार्ट बन जाए तो एक बेहतर व्यवस्था बनाई जा सकती है, जिससे न जाम का संकट होगा और ना ही ई रिक्शा चालकों को पुलिस की बेवजह फटकार, खानी पड़ेगी। आखिर कब मिलेगाी ई-रिक्शा चालकों को इस समस्या से मुक्ति। धामपुर के ई-रिक्शा चालक स्थाई स्टैंड न होने की वजह से परेशानी से जूझ रहे हैं। नगर में करीब 1000 ई-रिक्शा संचालित हो रही है। आसपास...