बिजनौर, जून 12 -- महिला कॉलेज के बाहर छात्राओं की असुरक्षा एक गंभीर समस्या है। कॉलेज के बाहर छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटनाएं अक्सर होती हैं, जिससे छात्राओं को असुरक्षित महसूस होता है। नजीबाबाद में लड़कियों के लिए सात इंटर और एक गर्ल्स डिग्री कॉलेज हैं जहां हजारों छात्राएं पढ़ती हैं। जिनको कहीं न कही स्कूल और कॉलेज आते जाते समय छेड़छाड़ जैसी घटना से दो चार होना पड़ता है। छात्राओं ने इस अपनी बात रखते हुए कहा कि कॉलेज के बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। जिसमें महिला सुरक्षाकर्मी, सीसीटीवी कैमरे, कॉलेज खुलने और बंद होने के समय पर पुलिस की गश्त होनी चाहिए। प्रशासन कई बार तैयारी करता है लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। हमारा समाज, हमारी बेटियों और उनके भविष्य से जुड़ा हुआ है। नजीबाबाद की सड़कों पर स्कूल जाती ...