बिजनौर, जून 19 -- नगीना मंडी समिति में समस्याओं का बोलबाला है। आढ़तियों के अतिक्रमण करने की वजह से मंडी परिसर में तंग हो गया है। फल सब्जी ताजी रखने के लिए मंडी समिति में कोल्ड स्टोर नहीं है। इतना ही नहीं नगर में कोल्ड स्टोर न होने से बड़ी तादाद में व्यापारी नहटौर व बिजनौर आदि क्षेत्र में जाकर अपने फल आदि स्टोर करते हैं। आढ़ती पार्किंग की व्यवस्था से भी हलकान हैं। शौचालय के नाम पर बस गंदगी की भरमार है। खाने पीने के नाम पर एक कैंटीन है। लाइसेंस धारक दुकानदारों और नए व्यापारियों के बीच सामने बैठने को लेकर आए दिन विवाद बना रहता है। आढ़ती अपनी समस्याओं को कई बार मंडी समिति सचिव के सामने रख चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। आढ़तियों का कहना है कि अधिकारी मंडी में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पा रहे हैं। नगीना की मंडी समिति ...