बिजनौर, जुलाई 17 -- जनपद बिजनौर में नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत भागुवाला 25 हजार की आबादी वाली एक बड़ी पंचायत है, लेकिन आज भी यहां सुविधाओं का अभाव विकास के नाम पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। हर घर जल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन और उसके चलते तोड़ी गई सड़कें आज भी टूटी-बिखरी हैं और मरम्मत की बाट जोह रही हैं। ऐसी कच्ची सड़कें हैं कि बारिश में निकलना तो दूर रोजाना यहां सुकून से चलना भी दूभर है। ग्रामवासी कहते हैं जब सफाईकर्मी नियमित न आएं, तो सफाई कैसे हो। खेल मैदान का अभाव युवा खिलाड़ियों के सपनो और उम्मीदों को तोड़ता नजर आता है। हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान गांव के लोग बताते हैं कि गांव की सबसे बड़ी समस्या कच्ची सड़कें, जलभराव व अटी पड़ी नालियां है। कई गलियों में सड़क व नाली ही नहीं है। जहां नालियां बनी हैं, वहां सफाई कर्मी मनम...