बिजनौर, सितम्बर 1 -- बिजनौर की मालती नगर कॉलोनी समस्याओं का गढ़ बनी हुई है। कॉलोनी के लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। यहां की गली नंबर दो में खुला में रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। 33 साल पहले बनी कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव है। जलभराव, गंदगी, खराब हैंडपंप, टूटी नालियां और सफाई कर्मचारियों की लापरवाही ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। इसके अलावा कॉलोनी में डस्टबिन नहीं रखे गए हैं और पार्क में बैठने के लिए बेंच नहीं है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो सका है। बिजनौर शहर की मालती नगर कॉलोनी वर्ष 1992 में विकसित की गई थी। इसकी आबादी करीब दो हजार है। पहले कॉलोनी ग्राम पंचायत मुकरपुर खेमा में आती थी। वर्ष 2023 में कॉलोनीवासियों ने पहली बार नगरपालिका परिषद के चुनाव के लिए अपना मतदान किय...