बिजनौर, दिसम्बर 29 -- ब्लाक कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत खुशहालपुर मठेरी में विकास की हालत बहुत खराब है। यहां की नालियां टूटी, सड़कें खराब, सरकारी शौचालयों में पानी नहीं है। शौचालयों के पास एक तालाब है जिससे पानी लिया जाता है। मुख्य सड़क पर जल निगम की पाइप लाइन तो डाल दी गई, लेकिन पानी की टंकी नहीं बनी है। इंडिया मार्का नल कई खराब हैं। सड़कों की नालियों बंद होने के कारण कीचड़ भरी हुई है। नालियों की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। पेयजल की व्यवस्था नहीं है। राहगीरों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। गांव में आरसीसी और खड़ंजा जर्जर हालत में है, सरकारी योजना के तहत गरीबों को मकान नहीं मिले। दूसरे गांवों को जोड़ने वाले रास्ते अधिक खराब है। आवारा पशुओं का आतंक है। बीमारी फैलने का खतरा है कोतवाली देहात विकास खंड की ग्राम पंचायत खुशहालपुर मठेरी क...