बिजनौर, मई 17 -- हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा क्रिकेट में आगे बढ़कर भारतीय टीम में शामिल हो और जिले का नाम रोशन करे। बच्चों को क्रिकेट में मंजिल तक पहुंचाने का सपना तो सभी अभिभावक देख रहे हैं लेकिन संसाधनों का अभाव और क्रिकेट का हुनर सिखाने वाले गुरु का ना होना बड़ी समस्या पैदा कर रहा है। जानकर ताज्जुब होगा कि बिजनौर जिले के एक मात्र नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट कोच ही नहीं है। बिना गुरु कैसे कोई बच्चा भारतीय टीम में शामिल होकर जिले का नाम रोशन करेगा। नेहरू स्टेडियम में वरिष्ठ क्रिकेटर बच्चों को क्रिकेट का हुनर सिखा रहे हैं। जहां हर कोई क्रिकेट में आगे बढ़ने का सपना देख रहा है वहीं जिले के लोगों को क्रिकेट कोच मिलने का बेसब्री से इंतजार है। आज के इस युग में युवा खिलाड़ियों का पसंदीदा खेल क्रिकेट है। युवा चाहते हैं कि क्रिकेट में नाम कमाया जाए।...