बिजनौर, अगस्त 21 -- करीब 60 गांव को चांदपुर से जोड़ने वाला बास्टा मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। हजारों लोग रोजाना इस मार्ग से आवागमन करते हैं। हालत यह है कि इस पर मार्ग पर गड्ढों की भरमार है। बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है। जगह-जगह पानी भरने से गड्ढे तालाब का रूप ले लेते हैं और वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं। मार्ग की बदहाली के चलते कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मांग के बावजूद जनप्रतिनिधि इस मार्ग पर ध्यान नहीं देते है। जिसके कारण वर्षों से यह मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। जिले का चांदपुर-बास्टा मार्ग अपनी अलग पहचान रखता है। करीब 16 किमी की इस दूरी में 60 गांव आते हैं। इस मार्ग पर हजरपुर, अकौंधा, पृथ्वीपुर, कौशल्या, बास्टा, अहरौला, महबुल्लापुर, ढाकी महमूदपुर, सुंदर...