बिजनौर, जुलाई 16 -- मोहल्ला पक्काबाग में सुविधाओं के नाम पर लोगों के हाथ सिर्फ परेशानी आती है। छह हजार की आबादी वाले मोहल्ले के लोग इस इंतजार में हैं कि कब सुविधाओं का सवेरा होगा। एक नहीं कई समस्याओं से घिरे कालोनी के लोग आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि मोहल्ले की समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। धामपुर की मोहल्ला पक्का बाग के लोगों का कहना है कि सबसे बड़ी परेशानी जलभराव की है। हालात ऐसे है कि जलभराव में बच्चे नहाते हैं। जल निकासी का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। रोज के रोज सफाई कर्मचारी आने चाहिए। मोहल्ले में जलभराव की समस्या से निजात मिलनी चाहिए। नालों की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। कॉलोनी में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। मोहल्ला पक्का बाग में 6000 की आबादी रहती है और यह करीब 50 वर्...