बिजनौर, सितम्बर 13 -- कुदरत का कहर इस बार जमकर बरसा। बिजनौर में भी कई जगह पर बाढ़ आ गई। जिससे लोगों की फसलों का नुकसान हुआ तो कारोबार प्रभावित हो गया। धामपुर की बात करें तो यहां कारोबार 70 फीसदी घटकर 30 फीसदी तक आ पहुंचा है। कारोबार पर पड़ रहे इस विपरीत असर का कारण खराब मौसम, जगह-जगह बंद पड़े रास्ते हैं। बीते एक सप्ताह में सबसे अधिक मार कारोबार पर पड़ी है। हालात ऐसे हैं कि बारिश के चलते व्यापारी खाली हाथ बैठे हैं और ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश से ध्वस्त हुई सड़कों का निर्माण कराया जाए तथा जगह-जगह टूटी पुलिया तथा पुल की मरमत कराकर चालू किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें ठीक कराया जाए। नगर में पार्किंग के अलावा सीवर लाइन को ठीक किया जाए। धामपुर नगर पालिका की बात करें तो इसका गठन ...