बिजनौर, सितम्बर 27 -- नवरात्रों पर बाजार तो सजा है, लेकिन कई समस्याएं बाजार की रौनक को फीकी कर रही हैं। हालात ऐसे है कि समस्याओं के चलते बाजार में पर्याप्त ग्राहक नहीं आ रहे हैं। कहीं जाम तो कहीं पार्किंग की समस्या दर्द दे रही है। पार्किंग न होने पर ग्राहक बाजार तक नहीं आ पा रहे हैं और सामान की खरीदारी कम है। नवरात्र चल रहे हैं और पूजा पाठ का सामान दुकानों पर सजा है लेकिन खरीदारी कम है। व्यापारियों का कहना है कि जाम के चलते ग्राहक बाजार में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सबसे पहले पार्किंग की व्यवस्था हो और डाकघर चौराहे के सामने बैरियर हटना चाहिए। ग्राहकों को बाजार में प्रवेश मिले। अगर ऐसा होगा तो कारोबा प्रभावित नहीं होगा और खरीदारी बढ़ जाएंगी। शारदीय नवरात्र चल रहे हैं और बिजनौर के ...