बिजनौर, जुलाई 10 -- नगर के वार्ड 24 स्थित मोहल्ला जुलाहान की वजीरावाली गली में रात को अगर रोशनी नजर आती है, तो वह किसी सरकारी व्यवस्था का करिश्मा नहीं, बल्कि स्थानीय निवासियों की जद्दोजहद और जोखिम भरी मेहनत का नतीजा है। यहां बिजली विभाग ने पिछले 20-25 वर्षों में खंभे और केबल डालने की जहमत नहीं उठाई। मजबूरन लोग बांस-बल्ली के सहारे बिजली की लाइनें खींचकर अपने घरों तक रोशनी पहुंचा रहे हैं। बरसात के मौसम में यह अस्थायी इंतजाम न केवल जानलेवा साबित हो सकता हैं, बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि वार्ड सभासद ने करीब दो साल पहले अपने खर्च पर गली में चार खंभे लगवा दिए थे। इसके बावजूद विभाग ने उन पर तार खींचने की जरूरत नहीं समझी। मोहल्लेवासी कई बार प्रशासनिक व बिजली अधिकारियों को मांग पत्र देकर मोहल्ले में खंभे लगाक...