बिजनौर, सितम्बर 15 -- हल्दौर रजवाहा मार्ग की हालत दयनीय है। करीब सात किमी के इस मार्ग पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं। 20 साल पहले बना मार्ग लोगों से लेकर किसानों के लिए सिरदर्द बन गया है। गन्ना सीजन में किसानों को इस मार्ग से बड़ी परेशानी होती है। 200 से अधिक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली इस मार्ग से होकर प्रतिदिन गुजरती हैं। मार्ग खराब होने से किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। मार्ग के निर्माण से लेकर चौड़ीकरण और मरम्मत की आवाज तो उठती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। मार्ग को वर्ष 2019-20 में उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल साधन विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त कराया गया था। उस समय ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब उनकी वर्षों पुरानी समस्या खत्म हो जाएगी। पांच वर्ष के भीतर ही सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। किसान...