बिजनौर, दिसम्बर 13 -- नजीबाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर में कई समस्याएं हैं। यहां सफाई कर्मचारी रोज नहीं आते हैं, जिस कारण जगह-जगह गदंगी के ढेर लग रहे हैं। रोज कूड़ा नहीं उठता है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा रहता है। आवारा कुत्तों से लेकर आवारा गोवंश की समस्या सहित जल निकासी के उचित प्रबंध नहीं है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से जलभराव हो जाता है। इतना ही नहीं टूटी सड़कें भी परेशानी का सबब बनी है। लोगों का कहना है कि समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए और ग्राम पंचायत में सुविधाओं की बयार बहनी चाहिए। नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर में लोग उपेक्षा के शिकार हैं। करीब 4000 की आबादी वाली इस पंचायत में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें, सामुदायिक शौचालय का नहीं होना, चरमराई सफाई एवं पथ प्रकाश व्यवस्था, चोक नाले और जलभराव जैसी समस...