बिजनौर, नवम्बर 6 -- मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ा इटावा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ग्राम पंचायत में टूटी सड़कों, कूड़े के अंबार और जलभराव से लोग परेशान हैं। यह हाल तब है जब यहां करीब 3000 की आबादी और 1300 से अधिक मतदाता रहते हैं। इटावा में सड़कें टूटी पड़ी हैं, अधिकांश नालियां क्षतिग्रस्त हैं। पंचायत स्तर से गांव में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। सफाई कर्मचारी महीने में एक-दो बार ही आते है। सरकारी दावों और योजनाओं के बावजूद यहां की स्थिति सुधारने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। -- गांव बड़ा इटावा में कई माह पूर्व जल निगम ने पेयजल की पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों की खुदाई कराई थी। पेयजल लाइन डालने के बाद भी सड़कों को ठीक नहीं कराया गया। वहीं गांव में सफाई न होने के कारण गंदगी से बुराहाल है। महीने में...