बिजनौर, दिसम्बर 14 -- वन्यजीवों के प्राकृतिक प्रवास में हस्तक्षेप के कारण बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये बंदर गांवों और कस्बों में घुसपैठ कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे ही समस्या से चंदक क्षेत्र जूझ रहा है। चंदक के अंतर्गत दस से अधिक गांवों के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। किसानों का कहना है कि बंदर गन्ने की फसल और गेहूं की बोआई के बाद निकले अंकुरों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे नुकसान हो रहा है। वहीं बाजारों में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, किराना और मिष्ठान दुकानदार भी इनसे परेशान हैं। पलक झपकते ही बंदर दुकानों से सामान उठाकर भाग जाते हैं। भगाने पर आक्रामक होकर हमला करते हैं। किसान, व्यापारी और आम लोग बंदरों से निजात की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है। चंदक मोहम्मदपुर देवमल की ग्राम पंचायत दौलतपुर, ख...