बिजनौर, अगस्त 19 -- प्रेमनगर कॉलोनी को विकसित हुए करीब 20 साल हो गए हैं। फिर भी यहां न तो अच्छी सड़कें हैं और न ही पानी की उचित निकासी। गंदगी से लोग परेशान हैं। जगह -जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी में कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता है और न ही कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था है। कालोनी की नालियां कच्ची हैं। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से पानी खाली पड़े प्लाटों में भर जाता है। जिससे आसपास के मकानों में नमी आ रही है और संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। कालोनी आज भी पालिका और प्रशासन की योजनाओं से दूर है। कालोनीवासियों ने समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है। नए-नए मोहल्ले और कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। लेकिन कई बार विकास के नाम पर बनी कॉलोनियां समय बीतने के बाद भी मू...