बिजनौर, जून 12 -- धामपुर की राजपूत विहार कॉलोनी को शहर की पॉश कॉलोनी का दर्ज तो दे दिया गया, लेकिन यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां चलने लिए सड़क नहीं, पानी की निकासी के लिए ढंग की नाली तक नहीं है। इसके अलावा पथ प्रकाश के लिए लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें भी खराब रहती हैं। जगह-जगह बनाई गई पुलिया भी टूटी पड़ी है। गंदगी के ढेर पॉश कॉलोनी को चिढ़ाते नजर आते हैं। सैकड़ों परिवार होने के बाद भी नगर पालिका की ओर से कोई सुविधा नहीं प्रदान की गई। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। धामपुर की राजपूत विहार कॉलोनी करीब 150 आवास हैं। 1500 से अधिक लोग रहते हैं। कालोनी में तमाम समस्याएं मुंह बाय खड़ी हैं। कॉलोनी के परिवारों की आस लगी है कि जल्द विकास की गंगा बहेगी और कालोनी के परिवारों...