बिजनौर, फरवरी 18 -- बक्शीवाला वार्ड 13 में समस्याओं का अंबार लगा है। परिसीमन के बाद नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी बक्शीवाला की न तो तकदीर बदली और न ही तस्वीर बदल पाई। वार्ड के लोग पानी निकासी, टूटी सड़कें, बदतर सफाई व्यवस्था की समस्याओं से रोजाना लड़ना पड़ रहा है। नालियों में गंदगी भरी हुई है। पानी निकासी का हाल यह है कि हल्की बारिश में भी मुख्य सड़क व गलियां तालाब में बदल जाती है। सफाई कर्मचारी कई कई दिन नहीं आते हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि शिकायतों को नपा प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है। चुनाव के बाद से सभासद उनके इलाके में नहीं आता है। जिससे उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। नगर की सीमा से सटी फतेहपुर नौआबाद उर्फ बक्शीवाला पहले ग्राम पंचायत होती थी। वर्ष 2020 में नपा परिसीमन के बाद बक्शीवाल को नगर पालिका में शामिल कर लिया गया था।...