बिजनौर, फरवरी 19 -- सोचा था कि कालोनी में रहेंगे तो उच्च स्तर की जीवनशैली होगी और हर तरफ सुविधाओं की बयार बहेगी। जीवन में नए बदलाव आएंगे, लेकिन सुविधाएं तो दूर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बिजनौर शहर के परिसीमन में नगर पालिका में शामिल हुई महादेवपुरम कालोनी के लोगों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। कालोनीवासियों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर पालिका कालोनी की ओर ध्यान दें तथा समस्याओं को दूर करें। समस्याओं का तो अंबार हैं, लेकिन कोई निराकरण करने को तैयार नहीं है। मंडावर रोड पर स्थितमहादेवपुरम कालोनी के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। रहा है। कालोनी में टूटी सड़क, जल निकासी न होना, अतिक्रमण और 11 हजार की जर्जर लाइन प्रमुख समस्या है। योगेन्द्र पाल सिंह योगी, मुख्ता श्रीवास्तव, सत्यवीर सिंह, महावीर सिंह और बबलू प्रधान ने कहा कि का...