बिजनौर, अप्रैल 30 -- बिजली विभाग में कंप्यूटर, कंट्रोल रूम, उपभोक्ता सेवा केंद्र तक में ज्यादातर आउटसोर्सिंग कर्मचारी है। इनसे लाइनमैन, विद्युत चोरी रोकने, बकाया बिलों की राशि वसूलने, मीटर रीडिंग लेने, बंद एवं खराब मीटर बदलने, विद्युत लाइनों के सुधार कार्य से लेकर, कार्यालयों में कामकाज आदि महत्वपूर्ण काम लिए जा रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दिक्कतें ही दिक्कतें हैं। काम के मुताबिक उन्हें मानदेय नहीं मिलता। प्रबंधन की मनमानी का शिकार होते हैं और ठेकेदारों की मनमानी के चलते मानदेय के लिए मान मनौव्वल करना पड़ता है। आदेशों के बावजूद बिजलीघरों पर टीजी-2 ड्यूटी नहीं कर रहे और संविदाकर्मियों से अतिरिक्त काम लिया जाता है। कर्मचारी संगठन इसे लेकर अब आंदोलन की तैयारी में है। पॉवर कारपोरेशन में जिले में ...