बिजनौर, अक्टूबर 10 -- नांगल सोती के व्यापारियों और यहां खरीदारी को पहुंचने वाले आसपास के कई गांव के ग्रामीणों की कई समस्याएं हैं। लगभग 15 साल बीतने के बावजूद मुख्य बाजार में सड़क तथा नाली-नालों का निर्माण नहीं किया गया। बड़ी बात यह है कि मार्ग से व्यापारी वर्ग ही नहीं बल्कि दो बैंकों की शाखा और कई स्कूलों की भी आवाजाही जुड़ी है। सड़क में गड्ढे होने के चलते मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो चुका है। नाले और नालियां इतनी संकरी हो चुकी हैं कि जलनिकासी हो पाना संभव नहीं है। हल्की सी बारिश में मुख्य बाजार की कई दुकानों में पानी भरने की नौबत आ जाती है। व्यापारियों को काफी परेशानियों के साथ नुकसान झेलना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या से निजात मिल पाना नामुमकिन हो गया है। मुख्य बाजार के व्यापारियों सहित आसपास क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों...