बिजनौर, सितम्बर 18 -- बरसात के दौरान मालन के उफान से गांवों और शहर के बीच संपर्क पूरी तरह टूट जाता है। जिससे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं। अगर हम बात करें नजीबाबाद क्षेत्र की तो यहां के भोगपुर, मलूकवाली सहित कई गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक ले जाना भी असंभव हो जाता है। पुल न बनने से पांच हजार से भी अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। गांवों के लोग काफी वर्षों से पुल की मांग कर रहे हैं। प्रस्ताव पास हो चुका है, अब इंतजार है कि कब पुल बने और समस्या से राहत मिले। नजीबाबाद ब्लॉक में आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। गांव भोगपुर, मलूकवाली सहित कई गांव के लोग तो बारिश आने से पहले ही चिंता के साये में जीने को मजबूर हो जाते हैं। ग्राम...