बिजनौर, अक्टूबर 15 -- नगीना के बाजार जौहर द्वार चौक से छड़ियों वाली नहर तक अतिक्रमण और जाम से लोग परेशान हैं। यह समस्या नई नहीं है काफी पुरानी है। इस सड़क पर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण से सड़क संकरी हो गई है और जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इस मार्ग से प्रतिदिन करीब पांच हजार लोग निकलते हैं। जाम के चलते जहां बाजार में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं तो लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए परेशानी से दो चार होना पड़ता है। बाजार जौहर द्वार चौक पर बेतरतीब बसों को खड़ा कर दिया जाता है। डग्गमार वाहनों से जाम लगता है और रोज के रोज लोग जाम के झाम में फंसकर परेशान होते हैं। नगीना में इस चौक पर रहने वाले लोग इस इंतजार में है कि कब इस समस्या से राहत मिलेगी। लोगों का कहना है कि संकरी हो गई सड़कों को चौड़ा किया जाए और किनारे खड़ी बसों, डग्गामार वाहनों...