बिजनौर, मार्च 3 -- कहने को तो शहर है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। नगर पालिका में शामिल होने के बावजूद नगर पालिका जैसी सुविधाओं की दरकार है। चाहशीरी बी 24 पायल कॉलोनी के लोगों की एक नहीं कई समस्याएं हैं। समस्याओं की जकड़न से कब निकलेंगे कहना मुश्किल है। जहां नालों की लंबे समय से सफाई नहीं हुई वहीं आवारा कुत्ते और बंदर सिरदर्द बने हुए हैं। समय-समय पर मोहल्ले के लोग गुहार लगाते है लेनिक अफसरों द्वारा समस्याओं पर सुनवाई नहीं होती। मोहल्ले के लोग इस इंतजार में है कि कब दिन बहुरेंगे और सुविधाएं मिलेंगी। चाहशीरी बी 24 पायल कॉलोनी में लोगों की एक नहीं कई समस्याएं हैं। मोहल्ले के लोगों की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी न होना है। पिछले काफी समय से नालों की सफाई नहीं हुई है। हल्की बारिश से सड़क पर जलभराव हो जाता है। रमनपाल, नरोत्तम...