बिजनौर, नवम्बर 10 -- बिजनौर की नगीना रोड आज विकास की नहीं, बल्कि उपेक्षा की कहानी बयां कर रहा है। धूल, कीचड़, गड्ढे, गंदगी और अतिक्रमण के बीच सांस लेता, यह मार्ग अब शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। नगीना रोड की स्थिति दिनोंदिन खस्ता होती जा रही है। रशीदपुर गढ़ी से लेकर वीकेआइटी कॉलेज तक सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। कई हिस्सों में तो गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि यह कहना मुश्किल है कि यहां सड़क है या गड्ढों के बीच कुछ सड़क बची है। बारिश का पानी अब सूख चुका है, लेकिन उसके साथ आई कीचड़ और मिट्टी अभी भी जगह-जगह पर जमा है। जब कोई वाहन गुजरता है, तो धूल का ऐसा गुबार उठता है कि वहां खड़ा व्यक्ति कुछ पल के लिए दिखाई ही नहीं देता। धूल से आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग सांस के बीमार हो रहे हैं। जिला मुख्यालय से नगी...