बिजनौर, मार्च 19 -- करीब 40 साल से गांधी मार्केट में दुकानें कर परिवार पाल रहे लोगों का सपना था कि मार्केट के दिन जरूर बहुरेंगे और समस्याओं का अंत होगा, लेकिन समस्याएं बढ़ती गईं और इनका अंत होते नजर नहीं आता है। एक नहीं अनेक समस्याओं से घिरे गांधी मार्केट के व्यापारी इस उम्मीद में कारोबार कर रहे हैं कि वह दिन जरूर आएगा जब समस्याओं का अंधेरा छटेगा और सुविधाओं की रोशनी मिलेगी। बंदरों की समस्या से लेकर धूल का उड़ता गुबार यहां के व्यापारियों को दर्द दे रहा है। करीब चार साल पहले नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी गांधी मार्केट के कारोबारी सुविधाओं को तरस रहे हैं। गांधी मार्केट के कारोबारी की सबसे बड़ी समस्या धूल का गुब्बार है। सड़क से उड़ रही धूल व्यापारियों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी परेशान कर रही है। यह समस्या नई नहीं काफी पुरानी है और इस स...